सरकारी हुक्मरानो के उदासीन रवैया से किसानों की परेशनियां
सुखपुरा (बलिया)।
इन दोनों क्षेत्र के किसानों को नौकरशाहों के उदासीन रवैया की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लंबे समय से क्षेत्र के किसानों को उनके खेतों में डालने के लिए खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।जिससे तंग आकर कर भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले किसानों ने खंड विकास अधिकारी बेरूआरबारी शैलेश कुमार मुरारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में किसानों ने खाद,बीज,बिजली,पानी आदि समस्याओं का जिक्र करते हुऎ कहा की सरकर की महत्वकांशी योजनाओं में से एक किसानों को सशक्त एवं समृद्ध बनाने का दावा तो किया जा रहा है।लेकिन सरकारी हुक्मरानो के उदासीन रवैया से किसानों की परेशनियां दिन पर दिन बढती जा रही हैं।जिससे तंग आकर भारतीय किसान संघ के बैनर किसान सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चूके हैं।जिसके क्रम में विकास खंण्ड बेरूआरबारी के अध्यक्ष राजेंद्र दुब्बे एवं सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने "देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पुरी लेंगे",भारत माता की जय आदि नारों के साथ ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में किसानों ने गुणवत्ता पूर्ण खाद,कृषि रसायनों की प्रयाप्त मात्र में समुचित व्यवस्था करने, खराब नलकूपों को ठीक कराने, फसलों की सिनचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराने,नाहरों की सफाई एवं रख रखाव तथा अधिकारियों,कर्मचारियों के साशक्त प्रशिक्षण कराने की मांग की गई। जिससे अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों के हितैषी बनकर कार्य करें। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उमेश कुमार सिंह,अभिषेक उपाध्याय,सत्यनारायण यादव,श्री राम दुब्बे,रामाकांत यादव,उमेश दुब्बे,दिलीप सिंह आदि लोग रहे।


0 Comments