सुखपुरा में खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को दी गई श्रद्धांजलि
सुखपुरा (बलिया)।
'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ए. एस. एम. कॉन्वेंट स्कूल, सुखपुरा में खेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी, हिन्दी और संस्कृत में भाषण प्रस्तुत कर उनके जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कक्षा दसवीं के श्रेयांश चौबे ने अंग्रेजी में, कक्षा नवीं की साक्षी ने हिन्दी में तथा कक्षा आठवीं की साहिस्ता ने संस्कृत में भाषण देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, कक्षा दसवीं के छात्र मयंक प्रजापति ने मेजर ध्यानचंद का आकर्षक चित्र बनाकर सबका ध्यान खींचा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि ध्यानचंद का हॉकी के प्रति समर्पण और जुनून उन्हें विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाला बना। उन्होंने कहा कि उनकी शख्सियत से हर भारतीय आज भी प्रेरणा लेता है।
इस अवसर पर अरविन्द श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, टी. के. सिंह, एस. पी. एन. तिवारी, प्रीती तिवारी, ममता यादव, अमित पाण्डेय, पंकज कुमार सिंह, तौहीद, निर्भय कुमार पाण्डेय, इंद्रभूषण पाण्डेय सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments