आस्था व शौर्य का दिखा अद्भुत संगम

आस्था व शौर्य का दिखा अद्भुत संगम


महावीरी झंडा जुलूस में उमड़ा जनसैलाब, आस्था व शौर्य का दिखा अद्भुत संगम

सुखपुरा (बलिया)।



कस्बे के सुनरसती पोखरा स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर से मंगलवार की देर शाम निकले महावीरी झंडा जुलूस ने क्षेत्र को आस्था, संस्कृति और शौर्य से सराबोर कर दिया।

शंख, नगाड़े और जयकारों के बीच निकले जुलूस में जहां राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी और शिव-तांडव की झलक भक्तों को भावविभोर कर रही थी, वहीं युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए हैरतअंगेज करतबों ने लोगों को रोमांचित कर दिया।








जुलूस की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानजी की पूजा-अर्चना से हुई। पुरोहित अशोक उपाध्याय ने विधिपूर्वक झंडा पूजन कर नया झंडा स्थापित कराया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि शांतस्वरूप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने भगवान हनुमान की आरती कर, नारियल अर्पण करते हुए अखाड़े के खिलाड़ियों और आयोजन समिति को केसरिया पगड़ी बांधकर झंडा जुलूस रवाना किया।

करीब तीन किलोमीटर लंबी इस यात्रा में देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियों के साथ बच्चों द्वारा भारत माता की रक्षा करते सैनिक वेश की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शिव बारात, देवी-देवताओं की झांकियों के साथ रासलीला कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण की रास ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

भारतीय लोकविधा को किया जीवंत
आयोजकों ने इस अवसर पर विलुप्त होती भारतीय गायन विधाओं को भी मंच प्रदान किया। भजन-कीर्तन मंडलियों के साथ पखावज, गोंडऊ, डफरा, कजरी आदि लोकविधाओं का सुंदर प्रदर्शन हुआ।

हैरतंगेज करतबों ने बांधा समां
जुलूस में मनीष, विकास, जितेंद्र, कृष्णा, रोहित, खेसारी, राहुल, विशाल, सूरज, गौरव, दीपक आदि युवाओं ने गदका, बनइठी सहित कई मार्शल आर्ट्स के करतब प्रस्तुत किए। जलती मशालों के बीच से गुजरना, शरीर पर ट्यूबलाइट तोड़ना, छाती पर पत्र रखकर हथौड़े से तोड़ना, मोटरसाइकिल शरीर पर चलवाना जैसे साहसिक प्रदर्शन देख लोग दंग रह गए।

पुलिस रही मुस्तैद
जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में फेफना, गड़वार, पकड़ी, महिला थाना और बांसडीह रोड थाना की पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी।

उपस्थित रहे प्रमुख लोग
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, समाजसेवी समरेन्द्र सिंह, रोहित कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, पप्पू सिंह, नितेश सिंह, हलचल सिंह, सौरभ सिंह, देवमुनी गोंड, अशोक पटेल, अमित कुमार सिंह, शिवशंकर, बृजेश सिंह, संतोष सिंह, संतोष पांडेय, राजेश राजभर, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments