आस्था व शौर्य का दिखा अद्भुत संगम
महावीरी झंडा जुलूस में उमड़ा जनसैलाब, आस्था व शौर्य का दिखा अद्भुत संगम
सुखपुरा (बलिया)।
कस्बे के सुनरसती पोखरा स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर से मंगलवार की देर शाम निकले महावीरी झंडा जुलूस ने क्षेत्र को आस्था, संस्कृति और शौर्य से सराबोर कर दिया।
शंख, नगाड़े और जयकारों के बीच निकले जुलूस में जहां राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी और शिव-तांडव की झलक भक्तों को भावविभोर कर रही थी, वहीं युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए हैरतअंगेज करतबों ने लोगों को रोमांचित कर दिया।
जुलूस की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानजी की पूजा-अर्चना से हुई। पुरोहित अशोक उपाध्याय ने विधिपूर्वक झंडा पूजन कर नया झंडा स्थापित कराया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि शांतस्वरूप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने भगवान हनुमान की आरती कर, नारियल अर्पण करते हुए अखाड़े के खिलाड़ियों और आयोजन समिति को केसरिया पगड़ी बांधकर झंडा जुलूस रवाना किया।
करीब तीन किलोमीटर लंबी इस यात्रा में देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियों के साथ बच्चों द्वारा भारत माता की रक्षा करते सैनिक वेश की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शिव बारात, देवी-देवताओं की झांकियों के साथ रासलीला कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण की रास ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।











0 Comments