दर्दनाक हादसा: पुलिया से गिरने से ग्रामीण की मौत, गांव में छाया मातम

 दर्दनाक हादसा: पुलिया से गिरने से ग्रामीण की मौत, गांव में छाया मातम



हल्दीरामपुर (बलिया)। ग्राम सभा हल्दीरामपुर के पोखरी पनी स.रा. नहर पुलिया पर रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में ग्रामीण की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, गांव के श्री शिव बहादुर राजभर जी मालदा चट्टी से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे थे। लौटते समय थकावट के कारण पुलिया पर बैठकर कुछ देर आराम करने लगे। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे पुलिया से नीचे गड्ढे में गिर पड़े।

घटना के काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने गड्ढे में एक शव पड़ा देखा, जिसकी पहचान बाद में शिव बहादुर राजभर के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय जनप्रतिनिधि चंद्रभान भाई (जिला पंचायत सदस्य, विधानसभा बेल्थरा रोड) मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

चंद्रभान भाई ने कहा, "यह घटना बेहद दुखद है। हम परिवार के साथ हैं और इस संकट की घड़ी में हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।"

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।


Post a Comment

0 Comments