पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

राबर्ट्सगंज में पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह पुलिस व एसओजी टीम और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिन्स (24 वर्ष), पुत्र रामकेश यादव निवासी बाघी थाना नौगढ़ (चंदौली) घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि तीन जुलाई को मशान बाबा के पास हुई फायरिंग घटना में अमित यादव वांछित था। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना पर हिनौता रोड पर घेराबंदी की गई, तभी आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध सोनभद्र में तीन तथा चंदौली में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुठभेड़ व अवैध हथियार बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments