प्रयोगविधि और लाभों की दी गई जानकारी बलिया। जनपद के कृषि भवन सभागार में गुरुवार को

कृषि भवन सभागार में नैनो उर्वरकों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस के प्रयोगविधि और लाभों की दी गई जानकारी

बलिया। जनपद के कृषि भवन सभागार में गुरुवार को इफको के तत्वावधान में नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तरल उर्वरकों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने केंद्र प्रभारियों एवं प्रगतिशील कृषकों को नैनो उर्वरकों की उपयोग विधि, मात्रा और लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसान नैनो डीएपी तरल का प्रयोग बीज शोधन हेतु 5 मिली/किग्रा बीज की दर से तथा जड़ शोधन हेतु 5 मिली/लीटर पानी की दर से करें। दानेदार डीएपी की मात्रा को आधा करें एवं 30–35 दिन बाद फसल में 4 मिली/लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। यह पारंपरिक डीएपी से सस्ता (₹600 प्रति बोतल), पर्यावरण हितैषी, भंडारण में आसान और उपजवर्धक है।


Post a Comment

0 Comments