असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर

 असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर


बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)


 छोटकी सेरिया गांव में शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचें सीओ बांसडीह व कई थानों की पुलिस ने कर्मचारी का इलाज कराकर घटना की जानकारी लिया। गाजीपुर जनपद के जमनिया थाना क्षेत्र के सोंहरिया गांव निवासी 27 वर्षीय दीपक कुमार गौतम माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण का कर्मचारी हैं। वह अपनी बाइक से रेवती थाना क्षेत्र के दो गांवों से बाटें गये ऋण की साप्ताहिक किश्तों को वसूलकर बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के कुसौरा गांव पहुंचा ।वहां गांव में घूमकर कलेक्शन करने के बाद गांव से बाहर निकला तथा छोटकी सेरिया गांव में पंहुच गया। गांव से बाहर ही मुंह पर गमछा बांधे बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर दीपक की बाइक को रोक लिया। दीपक अपना हेलमेट निकाल कर बाइक रोकने का कारण पूछा । बदमाशों ने दीपक के सिर पर किसी हथियार से वार कर घायल कर दिया। बदमाशों ने बैग व मोबाइल छीन लिया। बैग में 42 हजार 948 रूपया नगद, कंपनी का लैपटाप, व कुछ अन्य सामान था। सिर पर गंभीर चोट लगने से दीपक वहीं गिरकर बेहोश हो गया। पूरी घटना को पास के खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों ने देखा और डायल 112 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद पीआरबी वैन मौके पर पहुंची। पीआरबी की सूचना पर पंहुचे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार, कोतवाल संजय सिंह , एसओजी तथा कई थानों की पुलिस पंहुची। पुलिस ने मामले की जांच किया तथा दीपक से घटना की जानकारी लिया। पुलिस ने घटना के बाद बदमाशों की घेराबंदी का भी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नही मिली। सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहें हैं। जल्द ही घटना की जांच कर खुलासा किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments