बघुड़ी गांव में पीडीए जन चौपाल: विधायक रिजवी ने सरकार को घेरा, बोले- हर मोर्चे पर विफल है भाजपा सरकार
सिकन्दरपुर बलिया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार विधानसभा सिकन्दरपुर के बघुड़ी गांव में सोमवार को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिकन्दरपुर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने चौपाल में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
विधायक रिजवी ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। चाहे महंगाई की बात हो, बेरोजगारी का मुद्दा हो या किसानों की समस्याएं—हर वर्ग परेशान है, लेकिन सरकार जमीनी मुद्दों से भटकाकर लोगों को सिर्फ जुमलों में उलझाए रखना चाहती है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को बराबरी का हक मिला था, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियां केवल पूंजीपतियों के हित में हैं। गरीब, मजदूर और किसान की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने बिजली, पानी, सड़क, आवास और राशन जैसी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को सदन में उठाएंगे और जनता की आवाज को दबने नहीं देंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सच्चाई को पहचानें और आगामी चुनावों में एकजुट होकर भाजपा सरकार को जवाब दें।
इस अवसर पर प्रमोद यादव, रामजी यादव,अनन्त मिश्र,टुनटुन राय ग्राम प्रधान हरनातार दयालपुर,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक सिंह,हरिशकर ,बबलू सिह, प्रमोद यादव ,धनन्जय सिह, नमोनारायण सिंह , गुरुजलाल राजभर,ताज मुहमद,राजेश राय, राजेश वर्मा,गुड्डू पाठक,अनिल पाण्डेय , सैकड़ो पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा वर्मा संचालन बब्लू सिंह ने किया ।
जन चौपाल में विवेक सिह,हरिशकर सिह,बबलू सिह, प्रमोद यादव ,धनन्जय सिह, नमोनारायण सिंह , गुरुजलाल राजभर,ताज मुहमद,राजेश राय, राजेश वर्मा,गुड्डू पाठक,अनिल पाण्डेय , सैकड़ो पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा वर्मा संचालन बब्लू सिंह ने किया । कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय विधायक ने कार्यक्रम के आयोजन ग्राम प्रधान हर्नाटर दयालपुर राजेश राय उर्फ टुनटुन राय को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं उनके सहयोगी धनंजय सिंह को भी
0 Comments