राज्य स्तरीय रस्सीकूद प्रतियोगिता सम्पन्न: अयोध्या और वाराणसी की टीमों ने मारी बाज़ी
गड़वार (बलिया): आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय रस्सीकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बलिया लोकसभा सांसद श्री सनातन पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री अवधेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में बलिया, वाराणसी, अयोध्या, गाजीपुर सहित कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग के स्पीड स्प्रिंट (30 सेकंड) इवेंट में अयोध्या की गुंजन ने पहला स्थान, वाराणसी की रिंकी पटेल ने दूसरा स्थान, और बलिया की यशस्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं एंड्योरेंस इवेंट में अयोध्या की अंशिका प्रथम तथा बलिया की संध्या भारती द्वितीय रहीं।
प्रतियोगिता के परिणामों में अयोध्या की टीम ने अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक जीते, जबकि वाराणसी की टीम अंडर-14 वर्ग में विजेता बनी। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पदक व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं अंशिका, आंचल, मुस्कान, शगुन एवं वैष्णवी द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष इंजीनियर धनंजय उपाध्याय एवं सचिव असलम वारसी ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। आयोजन को सफल बनाने में शशि मोहन पांडेय, अर्जुन द्विवेदी, रवि प्रकाश पांडेय, शंभूनाथ यादव, रामप्रकाश सिंह, कल्पना सिंह, अनीता यादव, मुर्शीद वारसी, चंद्रकांत राय, अखिलेश शर्मा, राहुल यादव और डब्बू का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह एवं अजीत सिंह ने कुशलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर बलिया कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, वालीबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, ओलंपिक संघ के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला तथा एमेच्योर खो-खो संघ के सचिव वीरेश दुबे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समापन पर आयोजन अध्यक्ष उपाध्याय ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments