इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर सिकन्दरपुर में गूंजा योग का मंत्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में गूंजा योग का मंत्र
सैकड़ों बच्चों ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम से दी स्वस्थ जीवन की प्रेरणा
सिकंदरपुर (बलिया)।
प्रदेश में गुणवत्ता शिक्षा के लिए विख्यात इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल, लिलकर, सिकंदरपुर के प्रांगण में शुक्रवार की सुबह एक अलग ही ऊर्जा देखने को मिली। मौका था 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का, जहां स्कूल के शिक्षकों व छात्रों ने एकजुट होकर योगाभ्यास किया और ‘स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन’ के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक श्री रनेंद्र नाथ तिवारी और योग शिक्षक दीपक कुमार ने किया। दोनों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम और ध्यान मुद्रा जैसे योगासनों का अभ्यास किया। परिसर में बच्चों की गूंजती सांसें और मंत्रोच्चारण जैसे पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंग दे रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, साथ ही तनमन राय, आदित्य यादव, अवनीश मिश्रा, रामानंद यादव, सूर्यप्रकाश शर्मा, ओमकार मिश्रा और अजय कुमार सहित तमाम शिक्षकगण उपस्थित रहे।
✨ योग: तन, मन और आत्मा की साधना
इस आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों को योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों से परिचित कराया। सभी ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे योग को केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएँगे।
विद्यालय परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम सिर्फ एक योग सत्र नहीं था, बल्कि यह एक जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा बन गये
0 Comments