एपी मेगा शाप का भव्य उद्घाटन
गड़वार में एपी मेगा शाप का भव्य उद्घाटन, अब घर और किचन की जरूरतें सिर्फ 25 रुपए में
गड़वार (बलिया)।
बाबू बालेश्वर लाल मार्ग पर पोखरा के समीप सोमवार को एपी मेगा शाप का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने फीता काटकर शाप की शुरुआत की। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शाप के प्रोपराइटर कौशर जमाल ने बताया कि इस मेगा शाप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम लोगों को उनकी रसोई व घर की आवश्यक वस्तुएं बेहद किफायती दर, मात्र 25 रुपए में उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह मेगा शाप जनपद का पहला और एकमात्र ऐसा स्टोर है, जहां गुणवत्ता से समझौता किए बिना न्यूनतम दर पर सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में यह शाप एक छत के नीचे किचन से जुड़ी हर जरूरत को पूरा करेगा। शाप सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा।
उद्घाटन समारोह में अंजनी गुप्ता, लोकनाथ गुप्ता, अख्तर अंसारी, पीयूष कुमार, धनेश पाण्डेय, ब्रजेश दुबे, प्रेमचंद शर्मा, अनवर अंसारी, वीर प्रताप समेत अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों ने एपी मेगा शाप की पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है
0 Comments