पैरावेट और पशु मित्रों ने उठाई नियमित मानदेय व समायोजन की मांग
बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
जिले में पशुपालन सेवाओं की रीढ़ कहे जाने वाले पैरावेट और पशु मित्र कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील मिश्रा से मुलाकात की। ऑल पैरामित्र कार्य सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की गुहार लगाई।
ज्ञापन में बताया गया कि ये कार्यकर्ता वर्षों से कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, टैगिंग, बधियाकरण, पशुगणना और प्राथमिक उपचार जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इन्हें नियमित मानदेय या स्थायी सेवा का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि शिक्षा मित्र, पंचायत सहायक, आशा बहू जैसी समकक्ष सेवाओं को सरकार द्वारा मान्यता दी जा चुकी है और उन्हें नियमित मानदेय मिल रहा है।
अनुज सिंह ने मांग की कि पशु मित्रों और पैरावेट्स को पशुधन प्रसार अधिकारी, ड्रेसर और चतुर्थ श्रेणी जैसे विभागीय रिक्त पदों पर योग्यता के अनुसार समायोजित किया जाए। साथ ही, सेवा नियमावली बनाए जाने, दुर्घटना बीमा जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी जल्द से जल्द लागू की जाएं।
ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, दिलीप कुमार, जितेंद्र, रोशन कुमार, नवीन सिंह, हरेंद्र प्रसाद, टिंकू शाह, नंदलाल और राम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में चेताया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।
0 Comments