निर्माणाधीन फायर बिग्रेड की बिल्डिंग पेंटिंग करते समय मजदूर गिरा, मौत
बलिया(राष्ट्र की सम्पत्ति)
सोमवार को पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरामदनपुरा में निर्माणाधीन फायर बिग्रेड की बिल्डिंग को पेंट करते समय सीढ़ी से पैर फिसलने के कारण गम्भीर रूप से घायल मजदूर की ईलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव निवासी नवीन कुमार 40 वर्ष पुत्र देवशरण गौरामदनपुरा गाँव मे बन रही फायर बिग्रेड की बिल्डिंग में पेंटिंग का काम कर रहा था। सोमवार को पेंट करते समय सीढ़ी से पैर फिसलने के कारण गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। उपस्थित लोगो के द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया।जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।
0 Comments