कुत्ते का पोस्टमार्टम

कुत्ते का  पोस्टमार्टम

बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश

सुखपुरा।थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में बुधवार की रात दबंगों ने एक ब्यक्ति के दरवाजे पर चढ़ कर मारपीट किया।अपने मालिक को पीटाते देख उसका कुत्ता बदमाशो पर झपटा। लेकिन उससे पहले ही दबंग बदमाशो के हाथ में राड व लाठी था। उन लोगों ने कुत्ता पर जोरदार प्रहार कर दिया जिसमें मौके पर ही कुत्ते की मौत हो गई। उसके बाद जमकर लाठी डंडे से कुत्ते के मालिक को पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कुत्ता का पोस्टमार्टम कराया।इस मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि प्रिंस पाण्डेय पुत्र महातम पाण्डेय ने लिखित तहरीर थाने पर दिया है कि बुधवार की रात में वह अपने दरवाजे पर थे, कि गांव के चार युवक उनके दरवाजे पर चढकर लाठी डण्डा से हमला कर दिए।अपने मालिक पर हमला देख उनका (जर्मन सेफर्ड) कुत्ता उन लोगों पर झपटा मारा लेकिन युवकों ने लोहे के राड से कुत्ता पर जोरदार प्रहार कर दिया। जहां मौके पर ही कुत्ते की मौत हो गई।मेरे उपर हुए हमले में मुझे भी गम्भीर चोट लगी।शोर सुनकर सरोज मिश्रा पहुंचे उनको भी उन लोगों ने मार कर घायल कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कुत्ते का  पोस्टमार्टम करवाया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. सुनिल कुमार के निर्देश पर तीन डाक्टरों की टीम बनाकर पोस्टमार्टम लगभग तीन घंटे तककिया गया ।टीम  डा.संजय कुमार,डा.सुनिल कुमार तथा डा.संजीव कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments