भूमि विवाद
जबरन शौचालय निर्माण, रास्ता भी किया बंद
पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
सिकन्दरपुर (बलिया)
क्षेत्र के मौजा बघुडी निवासी मदन राम ने भूमि पर अवैध कब्जे और जबरन शौचालय निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को प्रार्थना पत्र सौंप न्याय की मांग की है। प्रार्थी का आरोप है कि विपक्षीगणों द्वारा उनकी खरीदी हुई भूमि पर जबरन शौचालय बना दिया गया है और रास्ता भी पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मदन राम पुत्र रघुवीर ने आरोप लगाया है कि खाता संख्या 141, गाटा संख्या 123, रकबा 0.0080 हेक्टेयर उनकी वैध बैनामा शुदा भूमि है। इस पर संतोष पुत्र रामअशीष, अलगू, जितेन्द्र पुत्र शीतलू, राजबली पुत्र सहती, एवं बन्टी उर्फ नितीश आनंद पुत्र सुदामा द्वारा जबरदस्ती शौचालय का निर्माण कर लिया गया है।
प्रार्थी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने भूमि खाली करने को कहा, तो विपक्षियों ने मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया। यही नहीं, उक्त व्यक्तियों ने उनके आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है, जिससे पूरे परिवार को काफी परेशानी हो रही है।
पीड़ित मदन राम ने प्रशासन से मांग की है कि मौके का स्थलीय निरीक्षण कराकर उनकी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जाए और रास्ता बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है।
0 Comments