सात दिवसीय श्रीकाली मां प्राण प्रतिष्ठात्मक शत् चण्डी यज्ञ का शुभ आरंभ
सुखपुरा(बलिया)
। सात दिवसीय श्रीकाली मां प्राण प्रतिष्ठात्मक शत् चण्डी यज्ञ का शुभ आरंभ मंगलवार को क्षेत्र के केसरीपुर मे 8 अप्रैल से 14अप्रैल तक यज्ञाचार्य शास्त्री निशांत चौबे व आचार्य कृष्ण मोहन चौबे के सानिध्य में आयोजनकर्ता एवं यज्ञ के मुख्य यजमान डा. राम विजय सिंह के नेतृत्व मे मंगलवार को क्षेत्र के महावीरगंज के शिव मंदिर से सुबह मे कलश मे गंगा जल भर कर शोभायात्रा प्रारंभ हुआ । कलश यात्रा मे सैकड़ों की संख्या मे नर, नारी ,बच्चे माथे पर कलश लेकर हर हर महादेव के जयकारे के साथ गगन भेदी नारे लगाते हुए ललाट पर चन्दन का लेप लगाये हुए क्षेत्र के विभिन्न देवी देवताओं के मन्दिरों से भ्रमण करते हुए हाथी,घोड़े,गाजे,बाजे के साथ हजारों महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा कलश लेकर पुनः यज्ञ स्थल पर जाकर समाप्त हुआ।ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत केसरीपुर में मां काली प्राण प्रतिष्ठा के लिए सात दिवसीय यज्ञ का आयोजन ग्रामीणों द्वारा रखा गया है।जिसमें काशी एवं अयोध्या क्षेत्र से प्रसिद्ध कथावाचकों एवं साधु संतों का प्रवचन होना हैं।कलश यात्रा मे बबलू प्रधान, राजेश, भोला, रवि प्रकाश ,विपिन, अनीता देवी, सिमरिखा देवी, सुंदरी देवी, प्रतिभा, शांति देवी ,राम नाथ सिंह, लाल बाबू, मारकन्डेय चौहान, मनोज सिंह सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे ।
0 Comments