सिकन्दरपुर से गौ तस्करी नहीं कि जाएगी बर्दाश्त


-सिकन्दरपुर से गौ तस्करी नहीं कि जाएगी बर्दाश्त

क्षेत्राधिकार  सिकन्दरपुर ने  बताया कि एक तरफ जहां शांति व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है।वहीं अपराध नहीं के बराबर है।यह कहना है क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर गौरव कुमार शर्मा का।वह गुरुवार प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे।कहा कि शांति व्यवस्था हमेशा बेहतर रहे,इस के लिए हम सतत प्रयत्नशील हैं और आगे भी रहेंगे।

उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में अपराध की छोटी मोटी घटनाओं को छोड़ कर बड़ी घटनाएं नगण्य हैं।जिसका कारण है कि पुलिस की विशेष सक्रियता और निरन्तर दबाव के चलते अपराधी या तो अपराध छोड़कर क्षेत्र से बाहर हो गए हैं अथवा आपराधिक कार्यों से विरत हो गए हैं।या पुलिस की कड़ाई से भयभीत हो कर क्षेत्र ही छोड़ कर भाग गए हैं। एक सवाल के जवाब में  शर्मा ने कहा कि गौ तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।छोटी छोटी घटनाओं को भी पुलिस के संज्ञान में लाने की नागरिकों से अपील किया है जिससे कि समय रहते त्वरित कार्रवाई कर उसे रोका जा सके।

जनता की अपील

अगर क्षेत्राधिकार की बात सही है तो प्रतिदिन सुबह पिकअप को चौराहे पर नगरा मोड़ नवरत्नपुर  मालदा चेक करके देख ले सच्चाई सामने आ जाएगी यह बात पूर्व उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ के अध्यक्ष रमेश चन्द साहनी के द्वारा कहि गयी जो भी गो तस्करों पर रोक लगाना पुलिस के लिए टेरी है ऐसे इनके प्रयासों की सराहना की जाती है


Post a Comment

0 Comments