छेड़खानी की सूचना पर जांच करने गए उप निरीक्षक पन्ना पुत्र विपत को आरोपियों ने राड से पीटा।

 छेड़खानी की सूचना पर जांच करने गए उप निरीक्षक पन्ना पुत्र विपत को आरोपियों ने राड से  पीटा।


बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश



जनपद के बैरिया थाना के उपनिरीक्षक को छेड़खानी के आरोपियों ने राड लाठी डण्डे से पिट कर किया घायल ,हमराहियों ने किसी तरह से बचाई जान  ।उपनिरीक्षक पन्ना की तहरीर पर पिता, पुत्र ,पुत्री और पत्नी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज ।

बताते चले कि 30 मार्च मो थाना बैरिया में एक छेड़खानी की शिकायत आई जिसकी जांच करने उपनिरीक्षक पन्ना पुत्र विपत  सेकेंड मोबाइल और हमराहियों के साथ मौके पर पहुचे तो दो पक्ष आपस मे झगड़ रहे थे ।पुलिस ने समझा बुझा कर दोनों पक्षो को थाने पर आने को कह लौट रहे थे कि एक पक्ष ने पुनः मार पीट की सूचना दी ।रास्ते से ही पुनः मौके पर लौटे और कुछ समझाने की बात कह रहे थे कि दूसरे पक्ष के पिता ,पुत्र ,पुत्री और पत्नी आक्रामक होकर मार पीट करने लगे जिससे उप निरीक्षक को राड से चोट लगने से जमीन पर गिर गए और इसके बाद भी लोग मारते पीटते रहे किसी तरह से हमराहियों ने बचा कर थाने लाया ।यह घटना 2दिन पहले की है ।

Post a Comment

0 Comments