नवविवाहित ने घर मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

 नवविवाहित ने घर मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली





सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार की सुबह  लगभग 11 बजे के करीब एक नवविवाहित ने घर मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।

बता दे की देवकली निवासी सोनू कुमार की शादी फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव निवासी सुग्रीव कुमार की बड़ी लड़की पूजा(छोटी गोडं)23बर्ष  से 9 दिसंबर 2024  को हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी हुआ था।  शादी के अभी  4 महीने बीतने वाले थे कि पूजा ने अपने ही घर के पंखे के हुक  में  फांसी लगाकर अपने आप को खत्म कर लिया। पूजा की पति प्रत्येक दिन की तरह बहादुरपुर चट्टी पर मिठाई की दुकान चलाने गए थे। सूचना पर घर पहुंचे। सोनू ने इसकी सूचना लड़की के माता-पिता को दिया ।लड़की के पिता सुग्रीव की सूचना पर हनुमानगज चौकी इंचार्ज, सुखपुरा थाना प्रभारी रामायण सिंह तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच ,जांच मे जुट गयी । मृतक  के पिता सुग्रीव की तहरीर पर पुलिस ने पति सोनू, सासु सुभावती, ससुर शिव शंकर, देवर मनोज जेठ विनोद  सहित पांच लोगों पर हत्या सहित दहेज उतपीडण का मुकदमा दर्ज कर लिया।तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है ।पुलिस कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है।

Post a Comment

0 Comments