वार्षिक परीक्षा फल घोषित
सुखपुरा बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
ए. एस. एम. कॉन्वेंट स्कूल सुखपुरा बलिया का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः कक्षा नर्सरी से (कार्तिकेय शुक्ला,आकर्ष यादव), (अनिका चौधरी,आराध्या चौहान), अनुराग कुमार चौहान, एल.के.जी. से आयांशी पाण्डेय, (कार्तिक कुमार भारती,आराध्या कुशवाहा, अर्पित यादव), अनन्या यादव, यू.के.जी. से उमरा कमर, अभिज्ञा पाण्डेय, आरुषी गुप्ता, कक्षा एक से अभय भारती, अक्ष्या सिंह, शुभम यादव, कक्षा दो से गुलशन यादव, राज नंदनी, स्वाती, कक्षा तीन से अभिनव मिश्रा, अंशिका,शुभम भारती, कक्षा चार से पलक वर्मा, कुमारी सृष्टि, अनूप यादव, कक्षा पांच से अगम्या उपाध्याय, आदित्य सिंह, आरोही सिंह, कक्षा छह से शिवानी वर्मा,सबक परवीन, सिद्धि, कक्षा सात से रिद्धि पाण्डेय, सिद्धार्थ गुप्ता, साहिस्ता, कक्षा आठ से आयुष, अंशिका यादव, शिवांश कुमार पाण्डेय, कक्षा नौ से श्रेयांश चौबे, जैस्मिन परवीन, अजीत कुमार व कक्षा 11 से श्रुति यादव, श्रेया सिंह, शिल्पा मिश्रा अव्वल आये।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ विनोद सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील है।
विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ श्याम जी सिंह ने कहा कि भविष्य में विद्यालय परिवार पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ स्वर्गीय आनंद सिंह (पिंटू) के सपनों को सरकार करने के लिए सदैव समर्पित रहेगा।
वरिष्ठ अध्यापक हरे राम सिंह ने कहा कि आधुनिक परिवेश में शिक्षा के गुणवत्ता को बनाए रखना एक श्रमसाध्य कदम है परंतु ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल अपने विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सभी संसाधनों से इस दिशा में अनवरत प्रगति कर रहा है। वह अभिभावकों से अनुरोध किये कि वह भी इस कार्य में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। परीक्षा नियंत्रक टी.के. सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय में सभी परीक्षाएं शुचिता पूर्वक कराई जाती हैं। मूल्यांकन में पारदर्शिता रहती है एवं सभी अभिभावक को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाती है जिससे अभिभावक बहुत ही संतुष्ट नजर आते हैं ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार पाण्डेय ने विद्यालय में ए.आई. कोर्स शुरू करना, खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्टता बढ़ाने हेतु नई तकनीकों के प्रयोग जैसे नए योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा स्वरुप शिशु सद्गुणों का भंडार होता है उनके अंतरनिहित क्षमताओं का विकास करना विद्यालय एवं अभिभावक की अहम जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रकाश कुमार सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, नागेंद्र नाथ सिंह, मनि शंकर पाण्डेय, एस. डी .पाण्डेय, सोनू प्रसाद गुप्ता, विजय चौहान, मनीष यादव,पवन कुमार सिंह, निर्भय पाण्डेय, तौहीद, पंकज सिंह,
अमित पाण्डेय, सुनिल यादव, मीना शुक्ला, आशा यादव, कंचन सिंह, एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
0 Comments