श्रीराम टीबी एवं चेस्ट केयर सेन्टर का उद्घाटन

श्रीराम टीबी एवं चेस्ट केयर सेन्टर का उद्घाटन 

सुखपुरा(बलिया)।

कस्बा में पशु चिकित्सालय के बगल में श्रीराम टीबी एवं चेस्ट केयर सेन्टर का उद्घाटन विधायक केतकी सिंह ने रविवार को फीता काट कर  किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह  के अस्पताल से लोगों को काफी मदद मिलेगी। कस्बे मे  योग्य एम. बी. बी. एस. डाक्टर कि कमी बहुत दिनों से लोग महसूस कर रहे थे। उन्होंने भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी डा रामजन्म सिंह की भी सराहना करते हुए कहा कि जहां लोग अपने गांव से दूर होकर महानगरों में रहना पसन्द करते हैं, लेकिन यह महानगर से अवकाश प्राप्त कर पुनः अपने गांव आकर इस तरह के अस्पताल चालू कर जनता की सेवा करने का जो जज्बा है वह "काबिले तारीफ"  है। निश्चित रूप से  क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।इस मौके पर डा. रामजन्म सिंह ने कहा कि उनकी सोच शुरू से ही गांव में कुछ करने की थी।उसी का नतीजा है कि हमने यहां  अस्पताल शुरू किया है। लोगों को इलाज़ के लिए अब  अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा।उन्होंने पहले दिन एक मरीज का ई सी जी मशीन से परिक्षण भी किया । इस मौके पर पं जनार्दन उपाध्याय, अशोक सिंह ,प्रवीण सिंह, जे पी सिंह, रितेश सिंह,राजेश सिंह, रमाशंकर सिंह आजाद, कामेश्वर सिंह, रमेश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments