महाराजा सुहेलदेव सच्चे राष्ट्रभक्त थे
सुखपुरा(बलिया): महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती समारोह के अवसर पर कस्बा स्थिति सुखपुरा इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित समारोह में आए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव सच्चे राष्ट्रभक्त और धर्म रक्षा के लिए इन्होंने सैयद सालार गाजी की शक्तिशाली सेना को ध्वस्त कर दिया था।महाराजा सुहेलदेव जब तक जिन्दा रहे धर्म रक्षा करते रहे, वे भगवान राम के अनन्य भक्त थे, हमें गर्व है कि हम उनके अनुयाई हैं। और उनके दिखाएं पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है। वर्तमान परिवेश में हमारे समाज के लोगों को राजनीतिक दलों के लोगों ने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। अब हमारा समाज जाग उठा है, और राजा सुहेलदेव के पद चिन्ह पर चलकर समाज के विकास का नई इबारत लिखने का काम कर रहा है । इसके पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर ने महाराज सुहेलदेव के टैल चित्र पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया ।इसके बाद राजभर समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को एकावन किलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया । समारोह के बतौर विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व ओएसडी अमरेंद्र सिंह ने कहाकि बांसडीह विधानसभा में लगभग पच्चास हजार से अधिक राजभरों की संख्या है। जो किसी भी राजनीतिक दल के समीकरण को बिगाड़ने और सत्ता में लाने की क्षमता रखता है। अब राजभर समाज भी जग चुका है, और अपने हक्क के लिए राजनीतिक भागीदारी बढ चढ़कर निभा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चंद सिंह कहा कि राजा सुहेलदेव धर्म रक्षा के लिए मुगल शासक की आता ताईयो से आजीवन युद्ध करते रहे, लेकिन पूर्व में अपने देश में कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए भारत के महापुरुषों के इतिहासों को दबा कर रख दिया था। लेकिन अब देश और राजा सुहेलदेव के वंशज शिक्षित हो चुके हैं। मुख्य धारा में आने की कतर में खड़े हैं। समारोह को भुवनेश्वर राजभर वशिष्ठ राजभर व सत्येंद्र कुमार ने भी संबोधित किया इस मौके पर मिट्ठू राजभर, अंजनी सिंह, राकेश राजभर ,हरिहर राजभर, राजेश, दयाशंकर, रामाशीष, गुड्डू राजभर, मुनीम राजभर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुलाब राजभर व संचालन अवधेश कुमार ने किया।
0 Comments