अंतर्जनपदीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

 अंतर्जनपदीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ 

सुखपुरा(,बलिया)। 
सुखपुरा संत यति नाथ मिनी स्टेडियम में 

विलारी अंतर्जनपदीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ शुक्रवार हुआ। उद्घाटन मैच गाजीपुर(महेन)एवं गोरखपुर के बीच खेला गया । कार्यक्रम के मुख्यतिथि नगरपालिका चेयरमैन (रतसर) अजय राजभर एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुंजन राजभर रहे। मैच रेफरी की भूमिका में वीरेंद्र सिंह अकेला,राजू राय और अजीत सिंह  गोल जज के रूप में अमित यादव एवं अहमद खान तथा कमेन्ट्रेटर के रूप में अमित कुमार रहे।  मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत ए.एस.एम. कान्वेंट स्कूल के स्काउट एवं बैंड के बच्चों ने कदम से कदम मिलाते हुए किया। 

मैच के पहले हाफ के 17 वें मिनट में गाजीपुर(महेन) के 11 नम्बर जर्सी वाले खिलाड़ी ने प्रतिद्वंदी टीम गोरखपुर में एक गोल दाग  कर अपनी टीम को बढ़त दिला दिया। मैच के पहले ही हाफ के 32 वें मिनट में गोरखपुर के 2 नम्बर जर्सी वाले खिलाडी ने एक गोल दाग़ कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ के 22 वें मिनट में गोरखपुर के तरफ से 10 नम्बर के खिलाडी ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी लेकिन कुछ ही देर में महेन ने यह गोल उतार दिया।

इस प्रकार मैच का निर्णय पेनाल्टी द्वारा किया गया जिसमें  गाजीपुर(महेन) 3- 1से गोरखपुर पर विजय प्राप्त की।
अंतर्जनपदीय फुटबाल टूर्नामेंट के सयोंजक संगम यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए सभी दर्शकों को आभार  व्यक्त किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, एस. पी. एन. तिवारी, कुंदन सिंह(मदारी), चमन लाल यादव, विप्लव सिंह, अखिलेश यादव,पंचानंद यादवआदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments