खबर का असर प्राथमिकी दर्ज शिलापट्ट उखाड़ने के मामले में जांच शुरू
सुखपुरा(बलिया)। विगत दिनों कस्बा मे जाने वाले मुख्य मार्ग से बसंत सिंह के दरवाजे से होते हुए गणेश गुप्ता के दुकान तक जाने वाली गली तक नाली व सी सी मार्ग का निर्माण क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह के निधि से लगभग चार लाख रुपए के लागत से बने सड़क पर लगे विधायक के सिलापट को अराजक तत्वों द्वारा उखाड़ कर गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है।जिससे "राष्ट्र की सम्पति"के शुक्रवार के अंक मे इस खबर को प्रमुखता से "सुखपुरा मे अराजक तत्वों ने शिला पट को उखाड़ कर फेका " शीर्षक से प्राकाशित किया था। जिसका असर हुआ कि भाजपा नेता राजेश सिंह निवासी करम्बर के द्वारा शुक्रवार को देर शाम प्रार्थना पत्र दिया गया ।जिसके तुरन्त बाद अज्ञात अराजक तत्वों के विरुद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह रात को ही अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच मे जुट गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों विधायक द्वारा उक्त सड़क को अपने निधि से बनवाया गया था। जिससे स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को बाजार आने जाने के साथ ही मुख्य मार्ग पर जाने में सुगमता हो।इस मार्ग के बनने से पूर्व बरसात के दिनों मे घुटने भर पानी से होकर लोगों को गुजरना पडता था ।कस्बे वासियों के मांग पर यह सड़क बनवाई गई थी।सड़क बनने से क्षेत्रीय लोगों में काफी हर्ष था। लेकिन शरारती तत्वों द्वारा विधायक का सिलापट ही उखाड़ कर गायब कर दिया गया है।इसकी जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।भाजपा नेता विश्राम सिंह ने इस अराजकता की कडे शब्दों निन्दा करते हुए कहा है कि जो भी इस कार्य को किया है उसे किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा योगेन्द्र प्रसाद सिंह से पूछे जाने पर बताया कि तहरीर के अधार मुकदमा कायम कर जांच किया जा रहा हैं बहुत जल्द ही अराजक तत्वों के गिरेबान तक पहुंच कर मामले का खुलासा किया जायेगा ।
0 Comments