झांसा देकर करीब चार लाख के ज्वेलरी लेकर चंपत
सुखपुरा बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
कस्बा स्थित एक ज्वेलरी के दुकान से एक बदमाश ने झांसा देकर करीब चार लाख के ज्वेलरी लेकर चंपत हो गया है।बता दें कि सुखपुरा में खुशहाल सोनी की ज्वेलरी की दुकान है। बुधवार को खुशहाल किसी काम से मऊ गए थे।उनकी मां अकेले दुकान पर थी।एक अधेड़ आया उनसे कुछ गहना देखने लगा । कुछ ज्वेलरी देख कर वह वापस चला गया , पुनः कुछ देर बाद वह वापस आया वह जान चुका था कि दुकान पर महीला अकेले हैं।वह फिर गहना देखने लगा ।
खुशहाल की मां गहना दिखा रही थी मौका पा कर वह आलमारी में से चार लाख का मंगल शुत्र का एक पैकेट जिसमें पैतालीस पीस लाकेट था लाकेट निकाल कर अपने पाकेट में रख लिया। गुरुवार को दुकान पर खरीददारी करने जब ग्राहक आए तो उस समय आलमारी में लाकेट नहीं था। सीसीटीवी देखा गया तो चोरी की जानकारी हुई।इसकी सुचना खुशहाल ने पुलिस को दे दिया।पुलिस ने मौका मुयायना कर सी सी टी बी कैमरा के फुटेज के आधार पर जांच मे जुट गयीं ।
0 Comments