उभाव थाना का सीसी कैमरा औऱ सिकन्दरपुर पुलिस अपने विवेक का कर रही उपयोग लाये का रंग

पुलिस अपने संसाधनों को लेकर कर रही है जांच 

उभाव थाना का सीसी कैमरा औऱ सिकन्दरपुर पुलिस अपने विवेक का कर रही उपयोग लाये का रंग


बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


सिकन्दरपुर पुलिस की विशेष सक्रियता और मुखबिरों का जाल बिछाने के बावजूद 48 घण्टा बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली ही हैं।उसका हाथ खुशी के अपहर्ताओं के गर्दन तक नहीं पहुंच पाए हैं।यह अलग बात है कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही पुलिस अपहर्ताओं को गिरफ्त में लेने हेतु वह सभी उपाय कर रही है जो उसके लिए जरूरी हैं।

 थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर अन्तर्गत कटघरा गांव निवासी चन्दन गोंड़ की 8 वर्षीय पुत्री खुशी गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 में पढ़ती है।खुशी शुक्रवार को दोपहर में परीक्षा देने के बाद विद्यालय प्रांगण में खड़ी थी अपने घर जाने की लिए ।उसी दौरान बाइक द्बारा  युवक खुशी के पास आये और बातों ही बातों में बहला फुसला कर उसे ले कर भाग गए।जब यह खबर फैली तो विद्यालय स्टाफ में खलबली मच गई।बल्कि उस के परिजनों में कोहराम मच गया। माता आनन फानन में खुशी के अपहरण के बारे में पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और जगह जगह छापेमारी शुरू कर दिया।पुलिस की सक्रियता व छापेमारी से भयभीत हो अपहर्ता दूसरे दिन शनिवार को भोर में 4 बजे मालदह चट्टी के समीप छोड़ कर फरार हो गए थे तभी से पुलिस दायरा बढा कर अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सिकन्दरपुर विकास चन्द पाण्डेय ने बताया कि हम अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए वह सभी कोशिश कर रहे हैं जो उसके लिए जरूरी हैं।अपहर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु मुखबिरों का जाल बिछाने के साथ ही सिकन्दरपुर के साथ ही उभांव थाना क्षेत्र के सी सी कैमरा को सूक्ष्मता से खंगाला जा रहा है।कहा कि उम्मीद है कि पुलिस के हाथ जल्द ही अपहर्ताओं के समिप पहुंच जाएंगे।
पुलिस के जाल विछाने के कारण ही अपहरण कर्ता खुशी को सकुशल छोड़े है 14 घण्टा के अंदर

पांच टीम बनाकर पुलिस अधीक्षक ने कामयावी हाशील की

Post a Comment

0 Comments