सुखपुरा(बलिया)। कस्बा में लगभग सात वर्षो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है। लेकिन लोगों को इस अस्पताल का लाभ नहीं मिल रहा है। मंत्री, विधायक के लाख प्रयास के बाद भी अस्पताल को चालू कराने में सफलता नहीं मिल पाया ।बता दें कि सुखपुरा में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से करीब एक लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय लोगों ने इसके लिए जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया। लेकिन कोई असर नहीं पड़ा ।दो अक्टूबर को सुखपुरा में शहीद स्मारक, बोडिया,विशुनपुरा, अपाइल,शिवपुर,सपही,सुल्तानपुर,मिड्ढा, भरखरा,बेरूआरबारी, करम्मर,हरिपुर,भलुही,भोजपुर, देल्लुहा ,खड़ैला,सूर्यपूरा इत्यादि गांवों में विभिन्न जगहों पर एक दिन का उपवास रख कर सरकार व विभाग के प्रति विरोध जताया गया। लोगों का कहना है कि आखिर अधिकारी इतने संम्बेदनहिन कैसे हो गए हैं। सरकार का करोड़ों रुपए से अस्पताल को बनवाने के पिछे लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना था। लेकिन विभागीय अधिकारी पता नहीं क्यों मौन साधे हैं। मंत्री व विधायक का प्रयास भी विफल रहा । योगी आदित्यनाथ जी के मंशा पर यहां का मुख्य चिकित्सा अधिकारी पानी फेर रहा है। जबकि रक्षाबंधन के दिन मंत्री दानिश आजाद अंसारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण भी कर चूके है।उस दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मंत्री जी से अस्पताल चालू करवाने की बात भी कही गई।उपवास करने वालों मे रोहित कुमार सिंह, समरेंद्र सिंह सत्य प्रकाश सिंह, अमित सिंह, सिन्टू यादव,अंकित तिवारी, श्याम बहादुर सिंह ,जनार्दन उपाध्याय, कुन्दन सिंह, आदि लोगों ने शहीद स्मारक पर एक दिवसीय उपवास रखा ।
0 Comments