क्षेत्राधिकार सिकंदरपुर आशीष मिश्रा और थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बच्चों को विधिवत जानकारी दी

 आम जनमानस में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान, देश भक्ति व राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।


पुलिस विभाग ने बस स्टेशन चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ पर बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया क्षेत्राधिकार सिकंदरपुर आशीष मिश्रा और थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बच्चों को विधिवत जानकारी दी


क्षेत्राधिकार सिकंदरपुर आशीष मिश्रा और थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई आदर्श नगर पंचायत के लोगों के द्वारा इस तिरंगा यात्रा का जगह-जगह रोक करके स्वागत भी किया गया


सिकन्दरपुर(बलिया)78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे "हर घर तिरंगा अभियान” के तहत गुरुवार 15 अगस्त को सिकन्दरपुर पुलिस ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। जिस में पुलिस कर्मियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

सीओ आशीष कुमार मिश्र व एस ओ दिनेश पाठक के नेतृत्व में थाना परिसर से निकली  तिरंगा यात्रा  नगर के नगरा चौराहा, हास्पिटल मोड़, सोनार पट्टी,मुख्य बाजार,स्टेशनमार्ग होते हुए स्टेशन पर पहुंचकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर एसओ दिनेश पाठक व सीओ आशीष मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करने और आम जनमानस में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान, देश भक्ति व राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

यात्रा में चौकी प्रभारी अजय पाल समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी, सहित थाना व चौकी के पुलिस कर्मी और होमगार्ड के जवान शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments