सुखपुरा बलिया। क्षेत्र के सुल्तानपुर में स्थित सरकारी ट्यूबवेल नं बी डी जी 27 का मोटर महिनो दिन से जला पड़ा है। लेकिन इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। क्षेत्रीय किसान नलकूप विभाग के इस रवैए से आक्रोशित हैं।
प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को नलकूप विभाग के अधिकारियों के रवैए से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार बार बार कह रही है कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।उसके विपरित नलकूप विभाग के अधिकारी सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे हैं। यही कारण है कि सुल्तानपुर में स्थापित सरकारी ट्यूबवेल का मोटर जला है। लेकिन बनवाने के लिए कोई विभागीय अधिकारी आगे नहीं आ रहा है।सिचाई के अभाव मे किसानो को परेशानियों सामना करना पड रहा हैं ।किसान डॉ गिरेन्दर सिंह, राजेश सिंह, अशोक उपाध्याय, अहमद मियां, प्रद्युमन सिंह ,बबलू ,आलोक सिंह, विजयपाल सिंह, विनोद सिंह ,नबी मियां सहित दर्जनों किसानों ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से अविलंब जले हुए मोटर को ठीक करने की मांग किया है। जिससे कि किसानों की फसलों को भारी नुकसान का सामना न करना पड सके।


0 Comments