मौत की खबर से मातम
सुखपुरा(बलिया)। कस्बा निवासी एक युवक कुछ दिन पहले नौकरी की तलाश में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गया था।14 जुलाई को वह वापस घर आने के लिए ट्रेन पकड़ा। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, उन्नीस की रात में परिजनो को सूचना मिली की उसका शव हावड़ा स्टेशन के रेलवे क्रासिंग पर पड़ा है। जहां परिजनो ने पहुंच कर शव का शिनाख्त किया। स्थानीय पुलिस ने अन्त्यपरीक्षण के बाद शव परिजनो को सौंप दिया।
बता दें कि विक्की कुमार 20 बर्ष पुत्र छोटेलाल राम आंधप्रदेश नौकरी करने गया था।चौदह जुलाई को विजयवाड़ा स्टेशन से वह बक्सर के लिए चला।सोलह को उसको घर आ जाना था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।तब उसके परिजन उसका खोजबीन शुरू किए।इसकी सूचना पुलिस को भी दिया गया।उन्नीस जुलाई को सुखपुरा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक हावड़ा स्टेशन के रेल पटरी के पास मृत अवस्था में पड़ा है।उसके पाकेट से मिले आधार कार्ड से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने विक्की के परिवार को इसकी सूचना दी।उसी दिन परिजन हावड़ा के लिए घर निकल गये ।दुसरे दिन पहुंच कर शव की शिनाख्त किए। अन्त्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।जिसके बाद परिजनों ने वही दाह संस्कार कर घर वापस आ गये है।घर व मुहल्ले में मौत की खबर से मातम छाया हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं ।
0 Comments