चोरी गयी पीकप वाहन संख्या UP 60 T 7151 बरामद ।
सुखपुरा बलिया
थाना सुखपुरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2024 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित चोरी गयी पीकप वाहन संख्या UP 60 T 7151 बरामद ।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा महोदय के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/ गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
शुक्रवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2024 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित चोरी गयी वाहन पीकप संख्या UP 60 T 7151 की बरामदगी के क्रम में उ0नि0 श्री अखिलेश नारायण सिंह मय हमराह का0 अजीत कुमार के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गयी वाहन पीकप संख्या UP 60 T 7151 की बरामदगी गांव छतनवार थाना कृष्ण ब्रम्ह जिला बक्सर राज्य विहार से करने के उपरान्त नियमानुसार थाना स्थानीय पर लाकर दाखिल किया गया ।
*बरामदगी का विवरण- *
1. एक अदद वाहन पीकप संख्या UP 60 T 7151
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री अखिलेश नारायण सिंह थाना सुखपुरा,बलिया
2. का0 अजीत कुमार थाना सुखपुरा बलिया
0 Comments