बाइक के आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की घायल
सिकन्दरपुर हिंदुस्तान संवाद
सिकंदरपुर बेल्थरा मार्ग पर तिलौली मालदा के बीच उचराव मोड़ पर देवकली निवासी 28 वर्षीय चितरंजन पांडे उर्फ रन 2 पांडे गांव से सिकंदरपुर बाजार करने के लिए आए थे और बाजार करके घर वापस जा रहे थे की मालदा से पहले उचराव मोड पर सामने से आ रही बाइक कि सामने से टक्कर हो गया और मौके पर घायल हो गई स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया जहां पर डॉक्टरों सदर अस्पताल भेज दिया
0 Comments