गोल्डन चांस महिला सशक्तिकरण दिवस 8 मार्च को
नामांकन के लिए
बालिकाओं के निशुल्क एडमिशन के लिए गोल्डन चांस महिला सशक्तिकरण दिवस 8 मार्च को
सिकन्दरपुर बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत स्थित आर0एस0एस0 गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशीबाजार में लगातार तीन साल से लड़कियों के लिए नि:शुक्ल प्रवेश किया जा रहा है।आर0एस0 गुरुकुल अकादमी के प्रबन्ध जय प्रताप सिंह गुड्डू ने बताया कि 8मार्च को महिला सशक्तिकरण दिवस है,उस दिन छात्राओ को नि:शुक्ल एडमिशन किया जाता है ।इस स्कूल में शिक्षा के लिए वातावरण काफी अनुकूल है। छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए एक्स्ट्रा एक्टिविटी होती है। सुरक्षा और सुन्दर वातावरण में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है
0 Comments