चित्रकूट से पधारे विद्वानों को सम्मानित करते थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक


 चित्रकूट से पधारे विद्वानों को सम्मानित करते थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक


सिकंदरपुर बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

घाघरा नदी के किनारे स्थित लीलकर गांव में चल रहे पांच कुंडीय यज्ञ के समापन के दिन चित्रकूट से पधारे विद्वान पंडितों को सम्मानित करते थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक ने कहा कि भारत के अंदर पूजा पाठ की बहुत महत्व है खास करके बलिया जनपद के शास्त्री बाबा के कुटी का और भी महत्व है यहां के लोगों के बताए हुए माता अनुसार या पवित्र मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है यहां साल में एक बार विद्वानों की इकट्ठा होने की योजना बनती है और उस योजना को फलीभूत भी किया जाता है थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक के द्वारा आयोजित मंडली को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया कि इस तरह का कार्यक्रम आप लोगों के द्वारा हर साल कराया जाता है उन्होंने आश्वासन दिया कमेटी के लोगों को हम कहीं भी रहे आप लोग यज्ञ को शुरू करने से पहले हमसे संपर्क कर लीजिएगा हम भी इस जग में शामिल होंगे इस अवसर पर चित्रकूट से पधारे विद्वानों को थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक के द्वारा सम्मानित भी किया गया ईश्वर सर पर अयोध्या मिश्रा  विमलेश राय अरविंद राय अजय नाथ मिश्रा व्यास जी राय सहित दर्शन लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments