थानाध्यक्ष दिनेश पाठक को मानव कल्याण परिषद के दर्जनों साथियों संग अंग वस्त्र ओढ़ा कर तथा धार्मिक पुस्तक दे सम्मानीत किया
बलिया - मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सपने को साकार करते हुए
सिकंदरपुर थानाध्यक्ष द्वारा गौ कसी व गौ तस्करी पर रोक लगाए जाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके फल स्वरूप पुनः एक बार दर्जनों गौ वंशों व गौ माताओं संग कुछ तस्करों को पकड़ उचित धाराओं में जेल भेजने का एक साहसिक कार्य किए तथा गौ वंशों को गौ शालाओं में रखवाये जिसके लिए बधाई के पात्र हैं थानाध्यक्ष दिनेश पाठक को मानव कल्याण परिषद के दर्जनों साथियों संग थानाध्यक्ष दिनेश पाठक को अंग वस्त्र ओढ़ा कर तथा धार्मिक पुस्तक दे सम्मानित किया गया इस नेक साहसिक महान कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए इस अवसर पर। डॉ पंकज मिश्रा,सोहन वर्मा,राजेश राय,प्रेम कांत खरवार,संजय तिवारी,गोल्डन राय इत्यादि लोगो द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया गया है हम मानव कल्याण परिषद के अध्यक्ष पुष्कर राय ने थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर के नए कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दिया
0 Comments