कक्षा दो में पढ़ने वाले 8 साल के मासूम की खेलते समय हार्ट अटैक से मौत
फिरोजाबाद लखनऊ उत्तरप्रदेश
यूपी के फिरोजाबाद से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामेन आई है। यहां कक्षा दो में पढ़ने वाले 8 साल के मासूम की खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद हड़कंप मच गया। बालक की मौत का कारण जानने के लिए पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया निवासी धनपाल का पुत्र चंद्रकांत हिमांयुपुर के हंसवाहिनी इंटर कॉलेज में कक्षा दो का छात्र था। शनिवार को वह स्कूल में लंच के दौरान खेल रहा था। वह दौड़ते-दौड़ते गिर गया। स्कूल स्टॉफ और शिक्षक छात्र को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण जानने के लिए पैनल से छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया चंद्रकांत गया। रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।
बच्चे के जमीन पर गिरते ही प्रधानाचार्य को भी आया हार्टअटैक, आगरा में भर्ती
विद्यालय में छात्र के जमीन पर गिरते ही हंसवाहिनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामबाबू राठौर घबरा गए। उनके सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन उन्हें सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि प्रधानाचार्य को भी हार्टअटैक पड़ा है।
0 Comments