कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौत हो
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी मृतक एक ही परिवर के है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। यह हादसा शनिवार देर रात लगभग ढाई बजे हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे पर रात 2ः30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुन आसपास के लोग जुट हो गए। लोगों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने अनीश शर्मा (35), गजाधर शर्मा (60), जवाहर शर्मा (55), गौतम शर्मा (18), सोनम (32), रिंकू देवी (33) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
0 Comments