पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने जिले को उत्तरी और दक्षिणी सर्किल में विभाजित कर दिया
बलिया आजमगढ़ उत्तरप्रदेश
कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिले में एक बार फिर दो अपर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। नए अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में शासन ने अनिल कुमार झा को तैनात किया है, जबकि वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर दुर्गा प्रसाद तिवारी तैनात है।
दो अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त हो जाने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने जिले को उत्तरी और दक्षिणी सर्किल में विभाजित कर दिया है। उत्तरी सर्कल में बांसडीह, सिकंदरपुर और रसड़ा सर्किल शामिल है, जिसकी जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा को सौंपी गई। इन तीनों सर्किलों में रसड़ा, भीमपुरा, उभांव, नगरा, सिकन्दरपुर, पकड़ी, खेजुरी, बांसडीह, बांसडीहरोड, मनियर व सहतवार थाने है।
वहीं, दक्षिणी सर्किल की कमान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी को सौंपी गई है। इस सर्किल में नगर (सिटी), सदर एवं बैरिया शामिल है। इनमें कोतवाली, गड़वार, सुखपुरा, दुबहर, महिला थाना, फेफना, चितबड़ागांव, नरही, बैरिया, हल्दी, दोकटी व रेवती थाने शामिल है।
0 Comments