कला कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सुखपुरा(बलिया)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के वृंदावन शिक्षण संस्थान करनई में आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों मे प्रतिभाग कर अपने कला कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।जिसमें जूनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ में लकी व बबली भारती प्रथम स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर वर्ग दौड़ में मनु चौहान प्रथम,400 मी दौड़ में धनोज प्रथम, 600 मी रिंकी यादव प्रथम,1600 मीटर दौड़ में मनीष राजभर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खो खो सीनियर वर्ग में कृष्ण प्रसाद और नीतू राजभर की टीम प्रथम रही, जूनियर वर्ग में मनीष की टीम प्रथम रही, कबड्डी प्रतियोगिता सीनियर भवन राजभर की टीम प्रथम रही, जबकि जूनियर कबड्डी विशाल भारती की टीम प्रथम रही।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ श्याम नंदन मिश्र, प्रधानाध्यापिका सीमा राय, राजकुमारी तिवारी,खेलकूद कोच रमाशंकर राजभर,उदय प्रताप सिंह, मनीष यादव,शैलेश गौतम,सनी कुमार,अक्षय यादव,अशोक तिवारी,मीना शुक्ला,कलावती यादव,वंदिता राय आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments