प्रधानाध्यापक का निधन शिक्षक जगत में शोक की लहर

 प्रधानाध्यापक का निधन



सुखपुरा बलिया आजमगढ़ उत्तरप्रदेश



प्राथमिक विद्यालय जयनगर(भरखरा)के प्रधानाध्यापक व कस्बा निवासी तारा चन्द गुप्ता( 53)का निधन शनिवार को  सुखपुरा चौराहे पर स्थित नये मकान पर हो गया ।वे तीन बर्षों से ब्रेनकैंसर से पीडित थे ।उनके निधन से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों मे शोक की लहर दौर गयीं ।उनके आवास पर शुभेच्छुको की देखते ही देखते कभी भीड हो गयीं।घर पहुंच कर शोक व्यक्त करने वालों में राजेश्वर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रताप सिंह, जनार्दन उपाध्य,अरविन्द कुमार सिंह रान्धा,अनिल पान्डेय एडोवकेट,संजय दुबे, दीन बन्धु सिंह, संतोष कुमार गुप्ता,सरोज मिश्र,अबरार अहमद, सहित सैकड़ों की संख्या मे शिक्षक, मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments