जहां बारात आनी थी वहां पसरा सन्नाटा

 


जहां बारात आनी थी वहां पसरा सन्नाटा

जहां बारात आनी थी वहां पसरा सन्नाटा



सिकंदरपुर हिंदुस्तान संवाद


आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के नगरा मोड़ पर 9 दिसंबर को बारात आनी थी और 7 दिसंबर का जिस लड़की की शादी थी जूही के भाई शिवम की सड़क हादसे में बेल्थरा रोड के पास करीमगंज गांव के पास मौत हो गई शिवम के मौत की सूचना अभी सभी रिश्तेदारों के पास नहीं पहुंच पाई थी इसलिए जो दूर दराज के रिश्तेदार थे वह शनिवार को यानी 8 दिसंबर को घर पर आ रहे थे लेकिन दरवाजे के बाहर शिवम के पिता के हाथ में हरे बांस की लगी और सफेद कपड़ा पहने देखकर के रिश्तेदारों के होश उड़ जा रहे थे और अंदर जाने के बाद जो करुणानंद की आवाज निकल रही थी शिवम की बहन जूही का वह लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा था वही उसके छोटी बहन पूर्णिमा का हाल था सुबह से शाम तक दरवाजा पर शिवम की दुर्घटना का समाचार सुनकर लोग पहुंच रहे थे उसी में एक-एक करके रिश्तेदार भी आ रहे थे शिवम के पिता का रो-रो करके बुरा हाल था और शांतवना  देने के लिए लोगों की भीड़ दरवाजे पर लगी थी जूही की शादी जो 9 दिसंबर की थी वह कैंसिल हो गई जूही के द्वारा बार-बार यही कहा जा रहा था की शिवम का कपड़ा हल्दी और मेहंदी के साथ-साथ विवाह के लिए अलग-अलग सिलवाया था वह अरमान धारा का धरा रह गया वही उसके पिता के द्वारा बार-बार यही कहा जा रहा था की हम अभी सोए हुए थे तभी वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर चला गया अगर हम जगे होते तो वह नहीं जाता क्योंकि वह हमसे पूछ कर जाता और मैं जाने नहीं देता लेकिन ईश्वर ने ऐसे वक्त पर मेरे साथ धोखा दिया है बिटिया की शादी कैंसिल हुई और शिवम का जनाजा निकला दरवाजे से यह हमारे बर्दाश्त के बाहर है लेकिन किसी तरह से बर्दाश्त करके शिवम का अंतिम संस्कार बलिया में किया गया और क्रिया भी किया जाएगा ईश्वर ऐसा दुख किसी को ना दें शिवम दो बहनों के बीच में अकेला भाई था अपने बहन के शादी में बहुत अरमान पाला हुआ था जो अरमान चकनाचूर हो गया  

Post a Comment

0 Comments