सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा नाबालिक का अपहरण कर्ता अपराधी को किया गया गिरफ्तार

 सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा नाबालिक का अपहरण कर्ता अपराधी को किया गया गिरफ्तार


सिकंदरपुर बलिया आजमगढ़ उत्तरप्रदेश


 पुलिस अधीक्षक   एस आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण ,क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर  भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।

रविवार  को थानाध्यक्ष  दिनेश पाठक थाना सिकन्दरपुर मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन / सन्दिग्ध व्यक्ति करते हुए कस्बा सिकन्दरपुर में मौजूद थे तभी मु0अ0स0 212/23 धारा 363,366A भादवि से सम्बन्धित पीडिता / अपृहता के भाई द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त छोटू राजभर उर्फ मेल्हू पुत्र स्व0 लालजी राजभर सा0 रतसड़ थाना गडवार जनपद मेरी बहन को लेकर ग्राम अकोल्ही थाना बाँसडीह जनपद बलिया में मौजूद है इस सूचना पर हम पुलिस वालो द्वारा नाबालिक का अपहरण कर्ता 
अभियुक्त छोटू राजभर   को ग्राम अकोल्ही से समय 11.15 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । मुकदमा उपरोक्त की पीडिता /अपृहता को सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है इस अवसर पर थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक, उ0नि0  शिवमूर्ति तिवारी, , उ0नि0  वसीमुद्दीन खाँ ,का0 राहुल पटेल सुनील शाह आदि लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments