स्वर्गीय सिपाही सिंह के प्रथम पुण्यतिथि
सुखपुरा (बलिया)। समीपवर्ती गांव करमपुर के निवासी स्वर्गीय सिपाही सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को एस पी आई केयर भारत सिंह कटरा सुखपुरा के डॉक्टर आर बी सिंह के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर खासकर आंखों की जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किए जाने के उपरांत निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर रामविजय सिंह, डॉक्टर चंद्रमा यादव ,डॉक्टर शिवसागर राय, ने 256 मरीज का परीक्षण किया गया।और अत्याधुनिक मशीनों से जांच करने के उपरांत निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। जिससे क्षेत्र के अत्यधिक लोगों ने इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया डॉ आर बी सिंह ने कहां की स्वर्ग की सिपाही सिंह की हमेशा यह सोच रहती थी कि गरीबों मशरूमों को स्वास्थ्य उपलब्ध हो उन्हीं की प्रेरणा से उनके प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसके पूर्व स्वर्गीय सिपाही सिंह के चित्र पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों और डॉक्टरों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर भारत सिंह, रामनाथ सिंह, शिवजी रौनियार, तारकेश्वर ठाकुर, रणजीत सिंह, मौजूद रहे।
0 Comments