विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


बलिया 


सर्व सेवा संस्थान, नवरतनपुर-रसड़ी, नवानगर बलिया द्वारा विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री अमरनाथ आदर्श इन्टर कालेज, खेजुरी में आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ऑखों की सुरक्षा, देख-भाल, कारण एवं ऑखों के रोशनी के प्रति जारूक करना। 

इस अवसर पर उदय नरायण प्रसाद प्राधानाचार्य श्री अमरनाथ आदर्श इन्टर कालेज, खेजुरी ने बताया कि समुचे देश में कोरोना काल में विद्यालय बन्द रहे जिससे छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन होने पर वह मोबाइल एवं टी वी देखने के कारण हमारे देश के छात्रों में निकट दृष्टि दोष देखा गया जिसे चिकित्सीय भाषा में मायोपिया कहते हैं, इसमें दूर की चीजों को स्पष्ट रूप से देखने में परेशानी आती है। हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आज भी अपने ऑखों की देख-रेख के बारे में लोगों को जानकारी का अभाव है। वह अपनी ऑखों को सही से देख-रेख नही करते है जिसके फलस्वरूप ऑख की बीमारी हो जाती है। सर्व सेवा संस्थान द्वारा यह बहुत ही अच्छी पहल है कि छात्रों एवं आम लोगों की दृष्टि के बारे में देख भाल एवं कारण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर ममता प्रजापति ने बताया कि यह दिवस पहली बार वर्ष 2000 में लायंस क्लब इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन के साइटफर्स्भियान के तहत मनाया गया था। यह दिवस लोगों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है, दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग ऐसे हैं जो ठीक से देख नहीं सकते हैं क्योंकि दृष्टि दोष से पीड़ित है एवं उनके पास चश्मे तक की सुविधा नहीं है। दृष्टि हीनता व्यक्ति के दैनिक  गतिविधिंयाँ, स्कूली शिक्षा और कार्य, दैनिक दिनचर्या एवं सामाजिक मेलमिलाप व वार्तालाप जैसे जीवन के हर पहलू पर दीर्घकालिक प्रभाव छोड़ती है। दृष्टि  संबंधी  विभिन्न दोष होते है जैसे-मायोपिया या निकट-दृष्टि दोष, हाइपरमेट्रोपिया या दूर दृष्टि दोष, जरा दृष्टि दोष, मोतियाबिंद आदि। किसी व्यक्ति या छात्र में किसी भी प्रकार के बीमारी या दोष होने पर आपकों ऑख सम्बन्धी चिकित्सक या जिला अस्पताल में तुरन्त दिखाना व उपचार चाहिए।

इस अवसर पर सुनिल कुमार प्रजापति, नागेन्द्र यादव, पवन, अरविन्द्र, सतीश, प्रिंस एवं डी एड विशेष शिक्षा-श्रवण बाधिता व बौद्धिक अक्षमता के छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments