अभिलेखों के अभाव में उक्त मतदान स्थल का चुनाव अग्रिम आदेश तक स्थगित
सुखपुरा (बलिया)।
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सुखपुरा का चुनाव चुनाव अधिकारी अविनाश साहनी ने आवश्यक अभिलेखों के अभाव में उक्त मतदान स्थल का चुनाव अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है।बता दे की बड़ी गहमागहमी के बीच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन प्रकाशन 9 अक्टूबर को 10 बजे से 2 बजे तक किया गया था। जबकि अनन्तिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करने का समय 10 अक्टूबर को 10 बजे तक 2 बजे तक करना था। मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 11 अक्टूबर बुधवार को 10 बजे से 3 बजे तक व अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 3 से 5 बजे के बीच करना था । परन्तु आपत्तियों के निस्तारण पर आवश्यक अभिलेख सचिव द्वारा न उपलब्ध कराने के व मतदाता सूची में कमीयों , सूची में मतदाताओं का शेयर अंकित न करना, प्रबंध समिति भंग होने के बाद सदस्यता बढ़ा कर गलत ढंग से सूची में शामिल करने जैसे तमाम कारणों से चुनाव अधिकारी अविनाश साहनी ने चुनाव को अग्रिम आदेश तक स्थगित करने का आदेश सूचना पट पर 5बजे चश्मा कर दिया गया।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

0 Comments