स्वर्गीय आनंद कुमार सिंह "पिंटू" के जन्मदिन पर बुधवार को वृद्धा आश्रम गडवार में दैनिक सामग्री का वितरण
सुखपुरा (बलिया)।
कस्बा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान,ए एस एम कान्वेंट स्कूल प्रबंधक रहे स्वर्गीय आनंद कुमार सिंह "पिंटू" के जन्मदिन पर बुधवार को वृद्धा आश्रम गडवार में दैनिक सामग्री का वितरण जिसमें साबुन, सर्फ,तेल, बिस्कुट, फल, इत्यादि आवंटित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से , विनोद कुमार सिंह (अध्यक्ष), सुनील सिंह,सुभासपा प्रवक्ता,अजीत कुमार पांडेय (प्रधानाचार्य),नागेंद्र सिंह, सिंटू सिंह, राहुल सिंह, चंदन सिंह, पंकज सिंह, तोहिद जी,संदीप सिंह, अमित पांडेय आदि उपस्थित रहे।


0 Comments