समाधान दिवस

 समाधान दिवस 

सुखपुरा (बलिया)।


 शनिवार को थाना परिषर में थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें कुल  राजस्व संबंधित पांच मामले प्राप्त हुए। जिसमें सुखपुरा के तीन, करमपुर के एक, सुल्तानपुर के एक, मामलों में रास्ते, चकरोड,  नाली, और  जमीन से सम्बंधित  मामले आए थे। जिसमें थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम और राजस्व टीम बनाकर मौके का निरीक्षण करते हुए। तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। अमावस्या ( पितृ विसर्जन) के कारण थाना समाधान दिवस में कर्मचारी और फरियादियों की संख्या बहुत कम रही इस मौके पर अपराध निरीक्षक के केशव चन्द द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक जीतेन्द्र राम, अशोक यादव, लव यादव,अभय सिंह सहित आदि  लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments