रात्रि कालीन कबड्डी का फाइनल मैच
सुखपुरा बलिया
मंगलवार को देर शाम क्षेत्र के हनुमानगंज स्थित नई बाजार में बाबा मधेश्वरा नाथ रात्रि कालीन कबड्डी का फाइनल मैच बलिया व डिफेंस क्लब वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें बलिया की टीम ने दो अंको से पराजित कर शील्ड पर कब्जा कर लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी धर्मेंद्र तिवारी डुलडुल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फीता काटकर के किया। 40 मिनट तक चले इस कबड्डी प्रतियोगिता में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने दाव आजमाएं। लेकिन अंतत बलिया की टीम ने डिफेंस क्लब वाराणसी को दो अंको से पराजित कर शील्ड पर कब्जा कर लिया। मौके पर उपस्थित सैकड़ो की संख्या में विजेता टीम को तालिया की गड़गड़ाहट से स्वागत, अभिनंदन किया। इस मौके पर समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी डुलडुल ने अपने संबोधन कहा हर और जीत खेल के एक ही सिक्के के दो पहलू है। खिलाड़ियों को हौसला नहीं तोड़ना चाहिए। कोई एक ही टीम विजई होती है। फिर आगे की तैयारी में टीमों को और अधिक मेहनत करने चाहिए। इस मौके पर देवकली के पूर्व प्रधान भोला राय, सभासद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, अरविंद पांडे, साहब जी, सूरज चौहान, दयानंद वर्मा, सूरज राम, कुणाल सिंह, मंटू पांडे, बिट्टू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। रेफरी के तौर पर पंकज सिंह, अजीत सिंह, राजू राय, अमित सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू चौहान, सत्येंद्र चौहान, धनंजय सिंह ने सभी आए। मुख्य अतिथि सहित खिलाड़ीयों तथा दर्शकों को स्वागत एवं अभिनंदन किया।
0 Comments