मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बलिया में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में की शिरकत

 मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बलिया में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में की शिरकत


बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)

ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को बलिया शहर और सिकंदरपुर क्षेत्र में शानदार जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दीं और समाज में भाईचारे व सौहार्द का संदेश दिया। मंत्री अंसारी ने कहा कि “ईद मिलादुन्नबी का पर्व हमें पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब की सच्चाई, सहिष्णुता और प्रेम की सीख याद दिलाता है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में एकता और शांति को मजबूत बनाना चाहिए। ईद मिलादुन्नबी हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देती है,समाज में शांति और आपसी सहयोग बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है,गरीबों व जरूरतमंदों की मदद कर इस पर्व की सार्थकता बढ़ानी चाहिए।

बलिया के स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों और धार्मिक नारों के बीच निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। रास्ते भर मकानों और मस्जिदों पर रोशनी की गई और मिठाइयां भी वितरित की गईं।

मंत्री अंसारी ने जुलूस में शामिल लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “हमें अपने समाज को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए मिलकर कार्य करना होगा और नबी की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना होगा घंटों चले इस जुलूस का समापन शांति और सौहार्द के साथ हुआ। मंत्री के संबोधन ने लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। उपस्थित लोगों ने समाज में एकता, भाईचारे और सहयोग को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया

Post a Comment

0 Comments