शुक्ला को यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसायटी ट्रैवल ग्रांट
केजीएमयू के डॉ0 शुभम शुक्ला को यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसायटी ट्रैवल ग्रांट
सम्मेलन में श्वसन रोगों से जुड़े नवीन शोध और तकनीकी प्रगति पर चर्चा की गई। इसमें सैकड़ों शोध-पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से पाँच को सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चुना गया। डॉ0 शुभम को यह सम्मान “गंभीर निमोनिया में स्टेरॉयड्स” विषय पर शोध प्रस्तुतीकरण के लिए प्राप्त हुआ। यह अध्ययन गहन चिकित्सा में रोगियों के प्रबंधन के नए आयाम प्रस्तुत करता है।
ट्रैवल ग्रांट के अंतर्गत उन्हें सितंबर 2026 में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकरण, यात्रा व रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो0 सूर्यकान्त ने कहा कि यह गौरव केवल डॉ0 शुभम का ही नहीं, बल्कि पूरे विभाग और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभाग के कई युवा चिकित्सक अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल ग्रांट प्राप्त कर चुके हैं।
कुलपति प्रो0 सोनिया नित्यानंद ने भी डॉ0 शुभम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments